अमृतकाल बजट का उददेश्‍य कृषि और सहकारिता क्षेत्र को मजबूत बनाना है- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

नई दिल्ली २४ फेरबरी: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज कृषि और सहकारिता पर पोस्‍ट बजट वेबिनार को सम्‍बोधित किया। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि अमृतकाल बजट का उददेश्‍य कृषि और सहकारिता क्षेत्र को मजबूत बनाना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि न केवल हमारे किसानों ने देश को खाद्यान में आत्‍मनिर्भर बनाया है बल्कि देश को खाद्यान निर्यात करने में भी सक्षम बनाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि खाद्य तेलों में भारत आत्‍मनिर्भर बनाने के लिये मिशन मोड में काम कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि तिलहन और दलहन का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य किसानों के लिए और अधिक आकर्षक बनाने के लिये बढ़ाया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने एग्री बिजनेस स्‍टार्टअप के लिए राशि बढ़ाने के प्रबंध किए हैं। विभिन्‍न मंत्रालयों और विभागों द्वारा ये वेबिनार आयोजित किए जा रहे हैं ताकि केन्‍द्रीय बजट 2023-24 उल्‍लखित सप्‍तऋषि प्राथमिकताओं पर काम किया जा सके। वेबिनार में विभिन्‍न मंत्रालयों और विभागों तथा सभी संबंधित पक्षों के प्रयासों का समन्‍वय किया जा रहा है ताकि त्रैमासिक लक्ष्‍यों के लिये कार्य योजना तैयार की जा सके।

प्रधानमंत्री के नेतृत्‍व में सरकार ने पिछले कुछ वर्षो में कई बजट से संबंधित सुधार किए हैं। बजट के बाद वेबिनार का विचार प्रधानमंत्री की सृजनशीलता था ताकि सरकारी और निजी क्षेत्र, अकादमिक हस्तियों, उद्योग जगत और प्रैक्टिस करने वाले लोगों को एक मंच पर लाया जा सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *