नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए स्‍टार प्रचारकों का प्रचार ज़ोरों पर

नई दिल्ली २२ फरवरी : नागालैंड में चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है और स्‍टार प्रचारक मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए सभाएं कर रहे हैं। नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी-एनडीपीपी नेता और मुख्‍यमंत्री नेफियू रियो, उप-मुख्‍यमंत्री यांगथुंगो पैटन, भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता नलिन कोहली आज प्रचार करेंगें। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता शशि थरूर कोहिमा में टाउन हाल मीटिंग में भाग लेंगें। उन्‍होंने आरोप लगाया कि सत्‍तारूढ़ सरकार राज्‍य के लोगों की मूलभूत आवश्‍यकताओं को पूरा करने में नाकाम रही है। इस बीच, राज्‍य में डाक से मतदान की प्रक्रिया जारी है। विभिन्‍न मतदान कर्मियों, पुलिस कर्मियों और अन्‍य कर्मचारियों को चुनाव डयूटी पर लगाया गया है, उन्‍होंने विभिन्‍न जिलों में सुविधा केन्‍द्रों पर अपने वोट डाले। इस तरह वोट डालने की प्रक्रिया कल तक जारी रहेगी जिसमें चुनाव डयूटी पर तैनात कर्मी भाग ले सकेंगें।

हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि निर्वाचन आयोग के अलावा नागरिकों के सामाजिक समूह भी मतदान के प्रति जागरूकता फैला रहे हैं। मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी कार्यालय में विद्यार्थियों में मतदाताओं की जागरूकता लाने के लिए विभिन्‍न प्रतियोगिताएं आयोजित की हैं। साठ सदस्‍यों की विधानसभा के लिए इस महीने की 27 तारीख को मतदान कराया जायेगा।