मेघालय में यू डी पी उम्‍मीदवार एच डोनकूपर राय लिंगदोह के निधन के बाद सोहियोंग विधानसभा चुनाव स्‍थगित होने की संभावना

नई दिल्ली २१ फरवरी : मेघालय में युनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी – यू डी पी के उम्‍मीदवार एच डोनकूपर राय लिंगदोह के निधन के बाद सोहियोंग विधानसभा चुनाव के स्‍थगित हो जाने की संभावना है। मेघालय के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईस्‍ट खासी हिल्‍स जिले के सोहियोंग में चुनावी प्रक्रिया के स्‍थगन से संबंधित एक विस्‍तृत रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग को भेज दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग इस मामले में एक अधिसूचना जारी करेगा। सोहियोंग विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के छह उम्‍मीदवार चुनावी दंगल में हैं। राज्‍य में 27 फरवरी को मतदान होने हैं। इस दौरान राज्‍य में प्रचार अभियान जोरों पर है। वरिष्‍ठ भाजपा नेता और केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शिलांग में गोरखा पाठशाला और गोल्‍फ क्‍लब फील्‍ड में दो जनसभाओं को सम्‍बोधित करेंगें। भाजपा के स्‍टार प्रचारक और वरिष्‍ठ नेता पार्टी के उम्‍मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगें। एनपीपी के वरिष्‍ठ नेता और मुख्‍यमंत्री कॉनराड के संगमा विधानसभा के विभिन्‍न क्षेत्रों में जनसभाएं करेंगें। कांग्रेस नेता और राजस्‍थान के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट शिलांग के पुलिस बाजार क्षेत्र में जनसभा को सम्‍बोधित करेंगें।

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी कल जनसभा को सम्‍बोधित करेंगें। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस के उम्‍मीदवारों के समर्थन में कल मेघालय में रैली में भागीदारी करेंगीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *