नई दिल्ली २१ फरवरी : तुर्किए-सीरिया सीमा क्षेत्र में सोमवार को फिर से 6 दशमलव 4 रिक्टर की तीव्रता का भूकंप आया। भूकम्प में करीब तीन लोग मारे गए और 680 से अधिक घायल हो गए। यूरोपीय भूकंपविज्ञान केंद्र ने बताया कि तुर्किए के हाते प्रांत में भूकंप के बाद के झटकों का केंद्र 2 किलोमीटर की गहराई पर था।
भूकंप डेफने शहर में स्थानीय समयानुसार रात 8 बजकर 4 मिनट पर आया और इसका असर उत्तर में 200 किलोमीटर दूर अंताक्य और अदाना शहरों में काफी ज्यादा महसूस किया गया। हताहतों की तत्काल कोई खबर नहीं मिली है। तुर्किए की सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलु ने बताया कि भूकंप के झटके सीरिया, जॉर्डन, इस्राइल और मिस्र में महसूस किए गए।
इस महीने की 6 तारीख को आए दो बड़े भूकंपों ने पड़ोसी देश सीरिया को भी हिलाकर रख दिया था, जिसमें दस लाख से अधिक लोग बेघर हो गए हैं और दोनों देशों में 46,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है।