प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने युवा तमिल फिल्‍म अभिनेता हस्‍ती नंदमुरी तारक रत्‍न के असामायिक निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया

नई दिल्ली १९ फरवरी : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने युवा तमिल फिल्‍म अभिनेता हस्‍ती नंदमुरी तारक रत्‍न के असामयिक निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है। श्री नंदमुरी तारक 39 वर्ष के थे।

श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि श्री नंदमुरी तारक ने फिल्‍म और मनोरंजन जगत में अपनी विशिष्‍ट पहचान बनाई। प्रधानमंत्री ने श्री तारक के परिजनों और प्रशंसकों के लिए भी समवेदना प्रकट की है।