महिला टी-20 क्रिकेट विश्‍व कप में इंगलैड की टीम भारत को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है

नई दिल्ली १९ फरवरी : दक्षिण अफ्रीका में, महिला टी-20 क्रिकेट विश्‍व कप में इंगलैड की टीम भारत को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

कल सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए मैच में इंग्‍लैंड ने भारत को 11 रन से हरा दिया। जीत के लिए 152 रन के जवाब में भारतीय टीम पांच विकेट पर 140 रन ही बना सकी। भारत की ओर से स्‍मृति मंधाना ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। इंग्‍लैंड की सराह ग्‍लेन ने दो विकेट लिए।

इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्‍लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 151 रन बनाए। इंग्‍लैंड के लिए नैट साइवर ब्रंट ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। भारत की ओर से रेणुका सिंह ने पांच विकेट लिए।

भारत का अगला मैच आयरलैंड के साथ 20 फरवरी को होगा।