दक्षिण अफ्रीका में महिला टी-20 विश्व कप में आज शाम भारत का मुकाबला इंग्लैंड से

नई दिल्ली १८ फरवरी : दक्षिण अफ्रीका में महिला टी-20 विश्‍वकप में ग्रुप चरण में आज शाम भारत का मुकाबला इंग्‍लैंड से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे से खेला जाएगा। प्रतियोगिता में अब तक दोनों टीमें अजेय रही हैं।
भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्‍तान को और दूसरे मैच में वेस्‍टइंडीज को हराया था। इंग्‍लैंड ने भी वेस्‍टइंडीज और आयरलैंड के साथ अपने दोनों मैच जीते हैं।