वस्तु और सेवा कर परिषद की 49वीं बैठक आज नई दिल्ली में

नई दिल्ली १८ फेरबरी: वस्‍तु एवं सेवाकर -जीएसटी परिषद की 49वीं बैठक इस समय नई दिल्‍ली में चल रही है। वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन इसकी अध्‍यक्षता कर रही हैं। बैठक में अपीलीय ट्राइब्‍यूनल और इससे जुड़ी व्‍यवस्‍था स्‍थापित करने पर चर्चा होगी ताकि पान मसाला और गुटका कारोबार में कर चोरी को रोका जा सके। जीएसटी परिषद की पिछली बैठक दिसम्‍बर में हुई थी जिसमें परिषद ने तीन गलतियों को अपराध की श्रेणी से हटाएं जाने की सिफारिश की थी। इनमें किसी अधिकारी को कर्तव्‍य निर्वहन से रोकना और ठोस सबूतों के साथ जानबूझकर छेड़छाड़ करने के मुद्दे शामिल थे।