जम्‍मू-कश्‍मीर के कटरा जिले में भूकंप के झटके

नई दिल्ली१७ फरवरी : जम्‍मू-कश्‍मीर के कटरा जिले में तीन दशमलव छह रिक्‍टर स्‍केल की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्‍ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार आज सुबह पांच बजकर एक मिनट पर रिक्‍टर स्‍केल पर भूकंप की तीव्रता तीन दशमलव छह मापी गई। इस भूकंप की गहराई पृथ्‍वी के 10 किलोमीटर नीचे थी।