त्रिपुरा विधानसभा चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन

नई दिल्ली ,१४ फेरबरी: त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार आज शाम समाप्त हो जाएगा। राज्‍य में मतदान इस महीने की 16 तारीख को होगा। चुनाव आयोग राज्‍य में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए सभी आवश्‍यक कदम उठा रहा है। मतदान को देखते हुए भारत-बंगलादेश सीमा और अंतर्राज्‍यीय सीमाओं को सील कर दिया गया है। कानून और व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए राज्‍यभर में सुरक्षाबलों की अतिरिक्‍त कंपनियों को तैनात किया गया है।