भारत ने अपने कल के स्‍कोर एक विकट पर 77 रन से आगे खेलना शुरू किया

नई दिल्ली १० फरवरी : किक्रेट में आज नागपुर में चार मैचों की बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के पहले टेस्‍ट मैच के दूसरे दिन आज भारत एक विकेट पर 77 रन के स्‍कोर से आगे खेलेगा। कप्‍तान रोहित शर्मा ने कल खेल की समाप्ति के समय 56 रन बनाए जबकि आर अश्विन बिना कोई रन बनाए क्रीज पर थे।

भारत ने कल पहली पारी में ऑस्‍ट्रेलिया को 177 रन पर समेट दिया। ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबूशागने ने सबसे अधिक 49 रन बनाए। उधर रविन्‍द्र जडेजा ने पांच और अश्विन ने तीन विकेट लिए। इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान पैट कुम्‍मिंस ने टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी करने का निर्णय किया।