कृषि किसान कल्‍याण मंत्रालय और डिजिटल ग्रीन संस्‍था का राष्‍ट्रीय स्‍तर का डिजिटल मंच बनाने पर समझौता

नई दिल्ली०७ फरवरी : कृषि और किसान कल्‍याण मंत्रालय ने कल नई दिल्‍ली में डिजिटल ग्रीन संस्‍था के साथ सार्वजनिक और निजी भागीदारी के ढांचे के तहत राष्‍ट्रीय स्‍तर का डिजिटल मंच बनाने के लिए एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किया। यह मंच डिजिटल पुस्‍तकालय चलाएगा जिसमें विभिन्‍न भाषाओं और विभिन्‍न फॉर्मेट में सामग्री उपलब्‍ध होगी जो विस्‍तार कार्यकर्ताओं के लिए मददगार होगी। इसके माध्‍यम से किसानों को भी सामग्री उपलब्‍ध कराई जाएगी। साथ ही इससे प्रमाणित ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के माध्‍यम से कृषि, बागवानी, मछली पालन, पशुपालन और ग्रामीण आजीविका मिशन के क्षेत्रों संबंधित लोगों के बड़े नेटवर्क का कौशल विकास भी किया जाएगा। इस अवसर पर मंत्रालय के सचिव मनोज आहूजा ने कहा कि प्रस्‍तावित डिजिटल मंच विस्‍तार प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाएगा। इसके जरिए किसानों को सरकार की ओर से बनाए जा रहे डिजिटल कृषि संबंधी वातावरण के मजबूत आधार से जोड़ा जाएगा। मंत्रालय ने कहा है कि देश में कृषि,आजीविका और संबंधित क्षेत्रों में दो लाख से अधिक विस्‍तार कार्यकर्ता हैं।