मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का आज अंतिम दिन, त्रिपुरा में चुनाव प्रचार जोरो पर   

नई दिल्ली ७ फरवरी: पूर्वोत्‍तर के राज्‍य मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने का आज अंतिम दिन है। कल नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और दस तारीख तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। विधानसभा के 60 सदस्‍यों के चुनाव के लिए राज्‍य के सभी 12 जिलों में इस महीने की 27 तारीख को मतदान होगा। आकाशवाणी के संवाददाता ने बताया है कि मेघालय में चुनाव व्‍यापक स्‍तर पर राजनीतिक परिवारों पर केंद्रित है।नागालैंड में भी विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है। राज्य में विधानसभा चुनाव 27 फरवरी को होंगे। 

त्रिपुरा में विभिन्‍न राजनीतिक दलों के दिग्‍गज प्रचारक आज मतदाताओं को अपने पक्ष में आकर्षित करने का प्रयास करेंगे। रक्षामंत्री और वरिष्‍ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह आज दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। तृणमूल कांग्रेस की अध्‍यक्ष ममता बैनर्जी अगरतला में रोड शो करेंगी। सभी दलों के अन्‍य वरिष्‍ठ नेता भी रैलियां करेंगे और घर-घर जाकर मतदाताओं से समर्थन मांगेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि विभिन्‍न पेशेवर क्षेत्रों में काम करने वाले प्रत्‍याशी इस चुनाव में अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं।