नेपाल में राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी ने सत्तारूढ़ गठबंधन से हटने का फैसला किया

नई दिल्ली ६ फरवरी: पुष्‍प कमल दहल “प्रचंड” की नेतृत्‍व वाली नवगठित सरकार से नेपाल की राष्‍ट्रीय स्‍वतंत्र पार्टी-आरएसपी ने अलग होने का निर्णय लिया है। नेपाल के सत्‍तारूढ गठबंधन में मनमुटाव बढने के कारण आरएसपी के मंत्री सामुहिक रूप से अपने पद से इस्‍तीफा दे रहे हैं। इस पार्टी के नेताओं की हुई एक बैठक के बाद आरएसपी के अध्‍यक्ष रबी लमीछाने ने कल इस निर्णय की घोषणा की। न्‍यायालय ने श्री लमीछाने की नागरिकता को अमान्‍य घोषित कर दिया था। इसके बाद श्री लमीछाने की संसद सदस्‍यता को सर्वोच्‍च न्‍यायालय द्वारा अमान्‍य घोषित करने के बाद सत्‍तारूढ गठबंधन में पिछले महीने भीतरी दरारें बढनी शुरू हुई। न्‍यायालय द्वारा फैसला सुनाने के समय श्री लमीछाने उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री भी थे। पद से हटाए जाने के बाद श्री लमीछाने ने अपनी बहाली के लिए प्रधानमंत्री प्रचंड के साथ कई बैठकें की और मांग पूरी न होने की स्थिति में पार्टी से बाहर निकलने की धमकी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *