रेलवे ‘एक भारत श्रेष्‍ठ भारत’ योजना के तहत भारत गौरव डीलक्‍स वातानुकूलित पर्यटक रेलगाड़ी शुरू कर रहा है

नई दिल्ली ०५ फरवरी : रेलवे ‘एक भारत श्रेष्‍ठ भारत’ योजना के तहत 28 फरवरी से भारत गौरव डीलक्‍स वातानुकूलित पर्यटक रेलगाड़ी शुरू कर रहा है। यह ‘गरवी गुजरात’ रेलयात्रा दिल्‍ली के सफदरजंग स्‍टेशन से शुरू होगी। आठ दिन की इस यात्रा में गुजरात की विरासत देखने का अवसर मिलेगा।

अत्‍याधुनिक सुविधायुक्त इस रेलगाड़ी में प्रथम श्रेणी के चार और द्वितीय श्रेणी के दो एसी कोच हैं। इसमें दो भोजनयान और दो रेस्‍टोरेंट भी होंगे। इस रेलगाड़ी में डेढ़ सौ पर्यटक यात्रा कर सकेंगे।

यात्रा के दौरान पर्यटकों को गुजरात के प्रमुख तीर्थ-स्थलों और विरासतों को देखेने का मौक़ा मिलेगा। इनमें स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी, चम्‍पानेर, सोमनाथ, द्वारका, नागेश्‍वर, बेट द्वारका, अहमदाबाद, मोढेरा और पाटन शामिल हैं।

इस रेल यात्रा का आनंद लेने के लिए गुरुग्राम, रेवाड़ी, रिंगस, फुलेरा और अजमेर रेलवे स्‍टेशनों से यात्रा शुरू की जा सकती है। आईआरसीटीसी ने टिकट बुकिंग के लिए विभिन्न गेटवे का उपयोग कर ईएमआई से भुगतान करने की सुविधा दी है।