खेल मंत्री आज तीसरे खेलो इंडिया शीतकालीन खेल के थीम सॉन्‍ग और जर्सी का लोकार्पण करेंगे

नई दिल्ली ०४ फेरबरी: जम्‍मू कश्‍मीर में खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर जम्‍मू कश्‍मीर के उप राज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्तियों के साथ आज जम्‍मू में खेलो इंडिया शीतकालीन खेल के शुभंकर, थीम सॉन्‍ग और जर्सी का लोकार्पण करेंगे। शीतकालीन खेल 10 फरवरी से 14 फरवरी तक गुलमर्ग में आयोजित किए जाएंगे। खेलो इंडिया शीतकालीन खेल खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है जिसमें जम्‍मू कश्‍मीर खेल परिषद एवं जम्‍मू शीतकालीन खेल एसोसिएशन योगदान करेंगे। इस शीतकालीन खेल में देशभर से 1,500 एथलीट हिस्‍सा लेंगे। इस खेल के मुख्‍य आकर्षण स्‍नोशू रेस, ऑइस स्‍केटिंग, ऑइस हॉकी, स्‍कीइंग, नॉर्डिक स्‍की, स्‍नो बोर्डिंग, स्‍की माउंटेनरिंग और ऑइस स्‍टॉक के अलावा कई अन्य खेल हैं जो पांच दिन के इस शीतकालीन खेल में देखने को मिलेंगे। शीतकालीन खेल में नौ खेल प्रतियोगिताएं होंगी।

खेलो इंडिया शीतकालीन खेल पहली बार 2020 में जम्‍मू कश्‍मीर में आयोजित किया गया था। मेज़बान जम्‍मू कश्‍मीर ने इस खेल के दोनों आयोजनों में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया था। यह खेलो इंडिया शीतकालीन खेल गुलमर्ग के विश्‍व प्रसिद्ध स्‍की केंद्र पर पर्यटकों की बढ़ती संख्‍या के साथ काफी लंबा सफर तय करेगा। साथ ही इससे केंद्रशासित जम्‍मू कश्‍मीर के रोमांच आधारित पर्यटन को भी काफी बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *