वित्त मंत्री संसद में 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं

नई दिल्ली ०१ फरवरी: केन्‍द्रीय वित्‍त और कार्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारामन, मंत्रालय के राज्‍य मंत्री डॉक्‍टर भागवत किशनराव कराड, राज्‍यमंत्री पंकज चौधरी और मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने केन्‍द्रीय बजट 2023-24 की प्रस्‍तुति से पहले राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन आज सुबह 11 बजे लोकसभा में वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी। इसके तुरंत बाद बजट की प्रति राज्य सभा के पटल पर रखी जाएगी। केंद्रीय बजट 2023-24 को स्‍वीकृति देने के लिए सुबह केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी। मंत्रिमंडल की स्‍वीकृति के बाद, सुश्री सीतारामन संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *