Dalai lama :धर्मगुरू दलाई लामा तीन अक्तूबर से ताईवानी बौद्ध भिक्षुओं को देंगे टीचिंग

29HINT7 धर्मगुरू दलाई लामा तीन अक्तूबर से ताईवानी बौद्ध भिक्षुओं को देंगे टीचिंग

धर्मशाला, 29 सितम्बर (हि.स.)। तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के लद्दाख दौरे से लौटने के बाद मैकलोड़गंज में रौनक बढ़ गई है। बीते 31 अगस्त को करीब डेढ़ माह के लंबे दौरे से मैकलोड़गंज लौटने के बाद से धर्मगुरू से मिलने के लिए आने वाले विदेशी प्रतिनिधिमंडलों सहित उनकी टीचिंग का भी सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में धर्मगुरू दलाई लामा आगामी तीन अक्तूबर से पांच अक्तूबर तक मैकलोड़गंज स्थित मुख्य बौद्ध मठ चुगलाखंग में टीचिंग का देंगे। धर्मगुरू की यह टीचिंग उनके ताईवानी अनुयायियों के आग्रह पर आयोजित की जा रही है। धर्मगुरू तीन दिवसीय टीचिंग के दौरान धर्मकीर्ति के चैप्टर दो पर अपने प्रवचन देंगे।

गौरतलब है कि इससे पूर्व भी धर्मगुरू बीते 26 सितम्बर को मैकलेाड़गंज के चुगलाखंग बौद्ध मठ में तिब्बती और ताईवानी बौद्ध भिक्षुओं को संबोधित कर चुके हैं। वहीं इस तरह की टीचिंग के चलते मैकलोड़गंज में एक बार फिर से रौनक बढ़ जाएगी जिससे पयर्टन व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी काफी फायदा मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *