नई दिल्ली, 04 सितंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा है कि भारतीय फुटबॉल एक विस्तारित परिवार की तरह है। हम चाहते हैं कि यह नई ऊंचाइयां हासिल करे।
फुटबॉल महासंघ की ओर से रविवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार फुटबॉल हाउस में स्टाफ सदस्यों के साथ पहली बातचीत में अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा कि एआईएफएफ के संचालन के केंद्र में जवाबदेही, पारदर्शिता और दक्षता रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारतीय फुटबॉल एक विस्तारित परिवार की तरह है। हम सभी इसके सदस्य हैं। हम सभी चाहते हैं कि भारतीय फुटबॉल और ऊंचाइयां हासिल करे, इसलिए लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हम सभी मिलकर काम करेंगे।
चौबे ने कहा कि वह हमेशा उच्चतम स्तर की पारदर्शिता में विश्वास करते हैं और चाहते हैं कि एआईएफएफ इसका एक उदाहरण स्थापित करे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पिछले पांच वर्षों की बैलेंस शीट और चालू वित्त वर्ष की प्रोविजनल बैलेंस शीट तैयार करने को कहा। उन्होंने बताया कि मैंने एआईएफएफ प्रशासन के हर विभाग के लिए दो कार्यकारी समिति सदस्यों को नियुक्त करने का फैसला किया है। इससे न केवल विभाग के सुचारू कामकाज में मदद मिलेगी, बल्कि सभी हितधारकों को एक साथ लाया जा सकेगा।