WEIGHTLIFTING:राज्यस्तरीय वेटलिफ्टिंग में दस मेडल लेकर बेगूसराय बना ओवरऑल रनर अप

बेगूसराय, 04 सितम्बर (हि.स.)। दो से चार सितम्बर तक छपरा में आयोजित बालक एवं बालिकाओं के राज्य स्तरीय यूथ एवं जूनियर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में पांच गोल्ड तथा पांच सिल्वर पदक जीतकर बेगूसराय वेटलिफ्टिंग टीम ओवरऑल रनर अप बनी है।

प्रतियोगिता के अंतिम दिन रविवार को 59 किलो भार वर्ग में बेगूसराय की खुशबू कुमारी एवं 71 किलो में बेगूसराय की शालिनी कुमारी ने नए राज्य स्तरीय रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं, खुशबू कुमारी ने अपने 59 किलो भार वर्ग में स्नैच प्रतियोगिता में 63 किलो एवं क्लीन एंड जर्क में 65 किलो के साथ कुल 128 किलो का भार उठाकर नया राज्य स्तरीय रिकॉर्ड बनाया तथा जूनियर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

दूसरी तरफ 71 किलो भार वर्ग में शालिनी कुमारी ने स्नैच प्रतियोगिता में 60 किलो एवं क्लीन एंड जर्क में 76 किलो के साथ कुल 136 किलो का भार उठाकर राज्य स्तरीय रिकॉर्ड के साथ यूथ एवं जूनियर दोनों प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया। बेगूसराय की आदित्य कुमारी ने 81 किलो भार वर्ग में यूथ एवं जूनियर दोनों प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया। अस्मिता कुमारी ने 71 किलो भार वर्ग में कुल 72 किलो भार उठाकर सिल्वर मेडल हासिल किया।

इस प्रतियोगिता में 30 जिलों के करीब 190 महिला-पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें 13 खिलाड़ी बेगूसराय जिले के थे। बेगूसराय से शारीरिक शिक्षक गौरव कुमार टीम के कोच एवं रोहन कुमार टीम मैनेजर के रूप में प्रतियोगिता में भाग ले रहे थे। उन्होंने कहा कि बेगूसराय के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, आने वाले समय में बेगूसराय वेटलिफ्टिंग टीम के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक प्राप्त करेंगें।

इससे पहले शनिवार को बेगूसराय के राजू कुमार ने 61 किलो भार वर्ग में कुल 188 किलो भार उठाकर सिल्वर एवं सुमित कुमार ने 96 किलो भार वर्ग में कुल 115 किलो भार उठाकर यूथ एवं जूनियर दोनों प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया था। संघ के जिलाध्यक्ष-सह-अंतरराष्ट्रीय रेफरी रजनीश भास्कर ने बताया कि ओवरऑल चैंपियनशिप में यूथ राज्य स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बेगूसराय टीम रनर अप रहा। जबकि पटना जिला ने ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *