फतेहपुर, 17 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उसे ‘घनघोर परिवारवादी’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि इन घोर परिवारवादियों की सोच परिवार से शुरु होकर परिवार पर ही खत्म हो जाती है और इस छोटी सोच से उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य को नहीं चलाया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में गुरुवार को आयोजित जन संकल्प सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने समाजवादी पार्टी पर एक के बाद एक कई हमले किए। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर गरीब विरोधी, माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया। मोदी ने कहा कि जब तक गरीब सशक्त नहीं होता है, तब तक गरीबी खत्म नहीं हो सकती है। जिस दिन गरीब सशक्त हो जाता, वो भी गरीबी खत्म करने के लिए हमारा सिपाही बन जाता है। उन्होंने कहा कि जिन परिवारवादियों ने गरीबों को वोट बैंक बनाकर रखा था, उनकी अब नींद हराम हो गई है। इनको लग रहा है कि उनका वोटबैंक जा रहा है। मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी जैसे दलों ने गरीबों को वोटबैंक बनाने के चक्कर में देश को तबाह कर रखा है।
मोदी ने फतेहपुर, बुंदेलखंड के क्षेत्र के लोगों की वीरता की सराहना करते हुए कहा कि पराक्रम यहां की जनता के खून में है। देश का सामर्थ्य बढ़ता देखकर यहां के लोगों का उत्साह और बढ़ जाता है। लेकिन ये जो उत्तर प्रदेश के घोर परिवारवादी हैं, उन्हें देश का पराक्रम कभी अच्छा नहीं लगा। उन्होंने कहा कि इस छोटी सी सोच से उत्तर प्रदेश जैसा बड़ा राज्य नहीं चलाया जा सकता है। यही कारण है कि फिर एक बार उप्र कह रहा है- आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने जब तीन तलाक के विरुद्ध कानून बनाया तो ये पूरा कुनबा उस कानून के खिलाफ खड़ा हो गया। ये कितने स्वार्थ में डूबे हैं कि जो उनको वोट देते हैं, उनका भी ये भला नहीं सोच पाते हैं। ऐसे लोगों पर भरोसा किया जा सकता है क्या? ये लोग मुफ्त राशन देने वाली योजना पर सवाल खड़े कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि वह इसलिए ही जनता के बीच आए हैं ताकि उसे परिवारवादियों की अफवाहों से सतर्क किया जा सके। क्योंकि ये लोग मतदाताओं को गुमराह करने के लिए खेल खेलेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश की पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार के शासन में कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि फतेहपुर के लोग कभी नहीं भूल सकते हैं कि पिछली सरकार के लोग यहां कैसे-कैसे दबंगई करते थे। सरकारी जमीनों पर कब्जा यहां आम बात थी। अवैध खनन माफिया ने इस पूरे इलाके को बर्बाद कर दिया था। किंतु, भाजपा सरकार आने के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार इन माफियाओं का इलाज कर रही है।
मोदी ने समाजवादी पार्टी पर बदले की भावना से काम करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अवध और बुंदेलखंड के तेज विकास के लिए, बदला लेने वाले नहीं, जमीन पर बदलाव करने वाले चाहिए । परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले नहीं, पलायन को रोकने वाले चाहिए। सिर्फ घोषणा करके सो जाने वाले नहीं, बल्कि घोर परिश्रम करने वाले चाहिए।
उन्होंने कहा कि ये हमारी ही सरकार है जिसने यहां के किसानों की तकलीफ को समझा। बाणसागर परियोजना, अर्जुन सहायक परियोजना, सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना, ऐसी कितनी ही परियोजनाएं डबल इंजन की सरकार ने पूरी कराई हैं। बुंदेलखंड के लाखों किसान कितने दशकों से केन-बेतबा को लिंक करने की मांग करते रहे हैं। लेकिन ये काम पूरा करने का बीड़ा भी डबल इंजन सरकार ने उठाया है। 44 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बुंदेलखंड के खेत-खेत तक पानी पहुंचाया जाएगा।
मोदी ने योगी सरकार और केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों का जिक्र करते हुए मतदाताओं से भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील की।