PM Narendra Modi : प्रधानमंत्री मोदी 27 फरवरी को करेंगे ‘मन की बात’, मांगा जनता से सुझाव

नई दिल्ली, 13 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 27 फरवरी को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 86वें संस्करण को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से कार्यक्रम के लिए सुझाव मांगे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “इस महीने ‘मन की बात’ कार्यक्रम 27 तारीख को होगा। हमेशा की तरह, मैं इसके लिए आपके सुझाव प्राप्त करने को उत्सुक हूं। उन्हें माई-गॉव, नमो ऐप पर लिखें या 1800-11-7800 डायल करें और अपना संदेश रिकॉर्ड करें।”