बिजनौर, 05 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी सोमवार (7 फरवरी) को बिजनौर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके कार्यक्रम की सूचना के बाद जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को प्रस्तावित जनसभा स्थल- वर्धमान कॉलेज का जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि एसपीजी और आईबी के अधिकारी आज ही पहुंच रहें हैं। वहीं डीआईजी के अलावा चार आईपीएस अधिकारी भी इसका हिस्सा होंगे। प्रधानमंत्री के लिए हैलीपैड आईटीआई में बनाया जा रहा है। बिजनौर जिले में प्रधानमंत्री की यह पहली चुनावी जनसभा होगी। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिजनौर में समाज के प्रबुद्ध वर्ग की सभा को संबोधित किया था। रविवार (6 फरवरी) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जिले के चांदपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार कमलेश सैनी के पक्ष में जनसभा करेंगे।