Narendra Modi : ये चुनाव उत्तर प्रदेश में विकास और शांति के स्थायित्व के लिए : प्रधानमंत्री

नई दिल्ली, 04 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वर्चुअल प्रचार अभियान के तहत अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक कई चुनाव हुए हैं लेकिन इस बार के चुनाव अलग हैं। यह चुनाव विकास और शांति के स्थायित्व के लिए हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले की सरकार में विकास सिर्फ कागजी था। यह सिद्ध हो चुका है कि समाजवादी सिर्फ और सिर्फ परिवारवादी है। जबकि डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश में जमीन पर काम किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रचार अभियान के तहत जन चौपाल को वर्चुअली संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने इस दौरान मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हापुड़ और नोएडा के लोगों को वर्चुअली संबोधित किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 5 साल पहले तक माफियावादी केंद्र की योजनाओं का लाभ यूपी के गरीब, दलित, पिछड़े तक नहीं पहुंचने देते थे। केंद्र की योजनाओं में मनमानी और भ्रष्टाचार नहीं चलने की वजह से इन योजनाओं में ब्रेक लगाकर रखा जाता था। अगर दोबारा उनकी सरकार आई तो गरीब के कल्याण की सभी योजनाओं पर चीनी मिलों की तरह ताला लग जाएगा।

उन्होंने कहा कि नकली समाजवादी, फिर पुराने अवतार में आने के लिए तैयार बैठे हैं। ये राशन माफिया से लेकर कमीशन माफिया तक, ठेका माफिया से लेकर खनन माफिया तक मध्यम वर्ग की जेब पर डाका डालने के लिए तैयार हैं और इसे रियल एस्टेट माफिया को दे देंगे। नोएडा-गाजियाबाद के लोगों से बेहतर इन्हें कौन जानता है?

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा डंके की चोट पर कह रही है कि दबंग और दंगाराज यूपी में नहीं अब नहीं लौटेगा। बीते 5 वर्षों में कानून का राज स्थापित करने के लिए पुलिस में लगभग डेढ़ लाख भर्तियां हुई हैं। इससे पहले के 15 सालों में सवा लाख से भी कम भर्तियां हुई थीं।

उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद यूपी ने अनेक चुनाव देखे हैं, अनेक सरकारें बनती-बिगड़ती देखी हैं। लेकिन ये चुनाव सबसे अलग है। ये चुनाव यूपी में शांति के स्थायित्व के लिए है, विकास की निरंतरता के लिए है,प्रशासन में सुशासन के लिए है, उत्तर प्रदेश के लोगों के तेज़ विकास के लिए है। ये चुनाव सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि की पहचान को बनाए रखने के लिए है। ये चुनाव हिस्ट्री शीटर्स को बाहर रखने के लिए है, नई हिस्ट्री बनाने के लिए हैं।

उत्तर प्रदेश में हुए विकास कार्यों को डबल ईंजन की सरकार से जोड़ते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 2017 में भाजपा सरकार बनने के बाद गरीब के घर बनाने की गति कई गुना बढ़ी है। संपर्क और ढांचागत निर्माण की गति भी दोगुनी हुई है। एक दो शहरों से अब उत्तर प्रदेश के 10 शहरों में मेट्रो पहुंच गई है।

राज्य में चले वैक्सीनेशन कार्यक्रम का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक शत-प्रतिशत लोगों को लग चुकी है। 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को दूसरी खुराक भी लग चुकी है। यह उत्तर प्रदेश के लोगों का अफवाहें फैलाकर वैक्सीन पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछली सरकार पर एक्सप्रेस वे के नाम पर लूट मचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि योगीजी की सरकार में पूर्वांचल और दिल्ली-मेरठ एक्स्प्रेसवे पूरे हो चुके हैं और 5 एक्सप्रेसवे पर तेज़ी से काम चल रहा है। ‘जब प्रयास ईमानदार हों, तो काम ऐसे ही असरदार होता है।’

किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी रखने की केन्द्र सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने 2017 से पहले की अपेक्षा एमएसपी पर खरीद में कई गुना अधिक वृद्धि की है। इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश सहित देश के किसानों को लाखों करोड़ रुपए एमएसपी के रूप में मिलने वाले हैं।

उन्होंने कहा, “अफवाहों की राजनीति करने वाले ये वही दल हैं, वही नेता हैं जिनकी सरकारों ने यूपी की करीब दो दर्जन से ज्यादा चीनी मिलों में ताले लगा दिए।”

सपा की पिछली सरकार पर खेती किसानों की समस्या को अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि “ये कागजी समाजवादी, जो शत प्रतिशत परिवारवादी हैं और इनके सहयोगी इतने सालों तक सत्ता में रहे, लेकिन खेती की समस्या और किसानों की परेशानी को इन्होंने समझा ही नहीं। दशकों से खेती की जो व्यवस्था चली आ रही थी, जिससे किसान परेशान था, उसको सुधारने का साहस इन्होंने जुटाया ही नहीं।”

अपनी सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार को खेती और किसानी के वर्तमान और भविष्य की चिंता है। कृषि का बजट पिछली सरकारों की तुलना में आज छह गुना हो चुका है। पीएम सम्मान निधि के 70 हज़ार करोड़ रुपए में से बहुत बड़ा हिस्सा उत्तर प्रदेश के छोटे किसानों को मिलेगा।

वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट अभियान के तहत जिलों में छोटे उद्योगों को मिल रहे बढ़ावे का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अलीगढ़ का ताला हो, मेरठ के कैंची या स्पोर्ट्स उद्योग हो, ये सरकार के प्रयासों से और सशक्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं के लिए भी रोजगार के नए अवसर बनेंगे। अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर का काम इस क्षेत्र में छोटे उद्योगों को बहुत मदद करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *