नई दिल्ली, 29 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण में कोविड-19 संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान कर लोकतंत्र के पर्व को समृद्ध करने का आह्वान किया हूं।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा,”पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव- 2021 का का आज अंतिम चरण है। कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुरूप, मैं लोगों से अपने वोट डालने और लोकतंत्र के त्योहार को समृद्ध करने का आह्वान करता हूं।”
पश्चिम बंगाल में आज 35 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। आठवें चरण के साथ ही एक माह से अधिक समय तक चला चुनाव कार्यक्रम संपन्न हो जाएगा। पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण के लिए मतदान हुआ था। मतगणना दो मई को होगी।
मतदान खत्म होने के बाद शाम 7:30 बजे पश्चिम बंगाल की 292 सीटों के लिए एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे। बंगाल में कुल 294 सीट हैं, जिसमें से दो सीटों पर प्रत्याशियों के निधन के कारण चुनाव रद्द कर दिया गया था।