संयुक्त राष्ट्र, 27 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संकट में भारत की सहायता के लिए अमेरिका 24 घंटे काम करेगा। इसकी घोषणा संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत ने सोमवार को की। अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड ने कहा कि मैं भारत में कोविड के कारण हुए भयावह हालात के बारे में बताने के लिए एक मिनट लेना चाहती हूं। वहां कोविड-19 के मामलों में हाल में हुई वृद्धि काफी भयानक है। अमेरिका भारत के लोगों के साथ खड़ा है।’
उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत को टीकों के लिए कच्चा माल, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन उत्पादन आपूर्ति, त्वरित जांच किट तथा टीकाकरण विस्तार के लिए वित्तीय सहायता सहित हर मदद उपलब्ध कराने को संकल्पित है। यह सब सामान अमेरिका से भेजा जा रहा है और आगे भी जारी रहेगा। ग्रीनफील्ड ने कहा कि हम अपने सहयोगी (भारत) की मदद करने के लिए 24 घंटे काम करेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो. बाइडन ने रविवार को एक एक ट्वीट में कहा था कि महामारी की शुरुआत में जब हमारे अस्पताल भरे थे और उस समय जिस तरह भारत ने अमेरिका को मदद भेजी थी, ठीक उसी तरह हम भी आवश्यकता की घड़ी में भारत की मदद करने के लिए कटिबद्ध हैं।