कुवैत सिटी, 24 अप्रैल (हि.स.)। कुवैत ने शनिवार को अगले आदेश तक भारत से आनेवाली सभी कमर्शियल फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के सुझाव के बाद यह कदम उठाया गया है। भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण यह प्रतिबंध लगाया गया है।
कुवैत के डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन की ओर से ट्विटर पर जारी बयान में कहा गया है कि भारत से आनेवाली सभी कमर्शियल फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। यह निर्णय 24 अप्रैल से अगले आदेश तक प्रभावी होगा। हालांकि कुवैती नागरिकों, उनके परिजनों और उनके घरों में काम करने वाले लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी। साथ ही माल ढुलाई वाले वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी।
कुवैत में स्थित भारतीय दूतावास की ओर से कहा गया है कि लगभग एक मिलियन भारतीय समुदाय के लोग कुवैत में रहते हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले कोरोना के खतरे के कारण यूके, यूएई ने भी भारत से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी थी।