नई दिल्ली, 23 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हुई बैठक में राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन की निर्बाध वितरण नहीं हो पाने का मुद्दा उठाया।
दरअसल, कोविड परिस्थितियों की समीक्षा को लेकर मुख्यमंत्रियों संग प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक कर रहे थे। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से प्रश्न किया कि ‘दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी कमी है। अगर यहां ऑक्सीजन पैदा करने वाला प्लांट नहीं है तो क्या दिल्ली के लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिलेगी? कृपया सुझाव दें कि सेंट्रल गवर्नमेंट में मुझे किससे बात करनी चाहिए, जब दिल्ली के लिए ऑक्सीजन टैंकर को दूसरे राज्य में रोका जाता है?’
केजरीवाल ने आगे कहा कि ‘ऑक्सीजन की कमी काफी ज्यादा है। सरकार को देश के ऑक्सीजन प्लांट को कंट्रोल में लेकर सेना को सौंप देना चाहिए ताकि सभी राज्यों को ऑक्सीजन तुरंत मिल सके। केजरीवाल ने अपील की कि हवाई मार्ग से भी ऑक्सीजन मिलनी चाहिए और ऑक्सीजन एक्सप्रेस की सुविधा दिल्ली में भी शुरू होनी चाहिए।’ इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री ने देश में सभी को वैक्सीन एक ही दाम पर मिलने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों को अलग-अलग दाम पर वैक्सीन मिलनी किसी भी प्रकार से सही नहीं है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा उठाने का यह पहला मौका नहीं है। इसके पहले भी अरविंद केजरीवाल पड़ोसी राज्यों द्वारा ऑक्सीजन की सप्लाई रोकने का आरोप लगा चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना से हुई मौत के सभी रिकॉर्ड टूट गये हैं। बीते दिन गुरुवार को आये आंकड़े के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में 306 लोगों की मौत हुई। वहीं इस आपदा से संक्रमित होने वालों की संख्या 26,169 तक पहुंच गई। इस तरह राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर में 36.24 प्रतिशत का बेहिसाब उछाल देखने को मिला है। लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के चलते दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 91,618 हो गई है।
2021-04-23