सुलतानपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। जिले के लम्भुआ विधानसभा के विधायक देवमणी द्विवेदी गांव की सरकार के लिए मतदान नहीं कर सके। सोवमार सुबह जब वह बूथ पर पहुंचे तो सूची में नाम नहीं मिला। जिसके कारण उन्हें बूथ से बैरंग वापस लौटना पड़ा।
श्री द्विवेदी अपनी पत्नी रेखा द्विवेदी व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सोमवार को पोलिंग बूथ पर मतदान करने के लिए गए थे। श्रीमती रेखा द्विवेदी व परिवार के अन्य सदस्यों का नाम मतदाता सूची में था, जबकि विधायक का नाम सूची से गायब था। ऐसे में विधायक की पत्नी और परिवार के सदस्यों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
यह मामला लम्भुआ ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय ककराही में बने बूथ नंबर 127 का है।
पूर्व में विधायक और उनके परिवार का वोट गांव सूर्यभान पट्टी में बने बूथ पर पड़ता था। इस बार उनका और परिवार का पोलिंग स्टेशन कंपोजिट विद्यालय ककराही में बना था। घर से तीन किलोमीटर दूर बने पोलिंग बूथ पर जाने के बाद वोटिंग लिस्ट में नाम नहीं होने पर विधायक वोट नहीं डाल सके तो वो मायूस होकर लौटे।