झारखंडः अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित ने फांसी लगाकर जान दी

गढ़वा, 19 अप्रैल (हि.स.)।
गढ़वा कोविड सेंटर में इलाजरत कोरोना संक्रमित युवक ने सोमवार सुबह फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार युवक ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर इलाज नहीं किये जाने की वजह से डिप्रेशन में था। सोमवार सुबह कोविड-19 सेंटर के दरवाजे पर युवक का शव फंदे पर लटका बरामद किया गया।

परिजनों का आरोप है कि न तो कोविड-19 सेंटर में समय पर इलाज किया गया और न समय से रोगी को दूसरी जगह रेफर किया गया। नतीजा पैसे होते हुए इलाज नहीं करा पाए और रोगी की मौत हो गई। युवक को गत 14 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हुआ था। उसके बाद से यहां इलाजरत था। जिस वार्ड में कोरोना संक्रमित युवक ने फांसी लगाई, उसमें लगभग  सात से आठ अन्य मरीज इलाजरत हैं।
बाकी मरीजों ने बताया कि रविवार को दिन से ही युवक का बर्ताव कुछ अलग था। घटना से पहले रात में युवक ने खाना भी खाया था। इधर-उधर भटकता नजर आ रहा था। बार-बार कह रहा था कोई तो मुझे ऑक्सीजन लगा दे। इसके बाद सुबह उसका शव बरामद किया गया। प्रशासन मामले  की जांच में जुट गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *