पूर्वोत्तरः कोरोना संक्रमितों की संख्या 335079 हुई

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 86 नये मामले

गुवाहाटी, 31 मार्च (हि.स.)।

पूर्वोत्तर में पिछले 24 घंटे के दौरान 86 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। इसके बाद संक्रमितों की कुल 335079 हो गई है जिसमें 330408 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटे में कुल 36 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हुए हैं जबकि 740 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कोरोना संक्रमित 2310 मरीजों की मौत हो गई है जबकि 05 मरीज पूर्वोत्तर से बाहर चले गए हैं।

असममें 53 कोरोना संक्रमित नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 218363 है जबकि 215413 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 23 मरीज हुए स्वस्थ। 499 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस बीच 1104 मरीजों की मौत हुई है तथा 03 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

त्रिपुरामें नये कोरोना संक्रमित मरीज की शिनाख्त नहीं हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 33490 है जबकि 33029 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 49 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस बीच 389 मरीजों की मौत हुई है।

मणिपुरमें 02 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 29391 है जबकि 28953 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 02 मरीज स्वस्थ हुआ है। 64 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस बीच 374 मरीजों की मौत हुई है।

अरुणाचल प्रदेशमें नये कोरोना संक्रमित मरीज की शिनाख्त नहीं हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 16845 है जबकि 16785 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। 04 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस बीच 56 मरीजों की मौत हुई है।

मेघालयमें 22 कोरोना संक्रमित नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 14056 है जबकि 13861 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 03 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 45 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस बीच 150 मरीजों की मौत हुई है।

नगालैंडमें कोरोना संक्रमित नये मरीजों की शिनाख्त नहीं हुई है। राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 12233 हो गई है। 11980 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। जबकि, 08 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक 91 मरीज की मौत हो चुकी है।

सिक्किम में 06 कोरोना संक्रमित नये मरीज की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 6233 हो गई है। 5953 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 01 मरीज स्वस्थ हुआ है। जबकि, 48 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक 135 मरीज की मौत हो चुकी है।

मिजोरम में 03 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4468 हो गई है। 4434 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 06 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि, 23 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अबतक 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई तथा 02 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *