श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 136 रन पर खोए 3 विकेट
एंटीगुआ,31 मार्च (हि.स.)। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर श्रीलंका ने तीन विकेट पर 136 रन बना लिए हैं। दिनेश चांदीमल 34 और धनंजय डी सिल्वा 23 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 354 रन बनाए।
वेस्टइंडीज ने अपने कल के स्कोर 7 विकेट पर 287 रन से आगे खेलना शुरु किया। कप्तान क्रेग ब्रैथवेट और रहकीम कॉर्नवाल की जोड़ी ने आठवें विकेट के लिए 103 रनों की शानदार साझेदारी की। कॉर्नवाल ने 92 गेंद पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं ब्रैथवेट ने 311 गेंद पर 126 रनों की पारी खेली।
श्रीलंका की तरफ से सुरंगा लकमल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, वहीं दुष्मंथा चमीरा ने 3 विकेट चटकाए।
जवाब में श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 18 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। वो महज 1 रन ही बना पाए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए लाहिरु थिरिमाने और ओशादा फर्नांडो ने 46 रन जोड़े। थिरिमाने ने 55 और फर्नांडो ने 18 रन बनाए। 77 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाने के बाद दिनेश चांदीमल और धनंजय डी सिल्वा ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच अभी तक चौथे विकेट के लिए 59 रनों की शानदार साझेदारी हो चुकी है।
2021-03-31