उज्जैन में मिले कोरोना के 70 नये मामले

उज्जैन, 31 मार्च (हि.स.)। मप्र के उज्जैन जिले में भी कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 70 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढक़र 6275 हो गई है। 

उज्जैन के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महावीर खंडेलवाल ने बुधवार को बताया कि जिले में बीते 24 घंटों के दौरान 507 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 70 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। इनमें 67 मरीज उज्जैन और एक-एक मरीज महिदपुर, घटिया व तराना के रहने वाले हैं। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 6275 हो गई है। हालांकि, बीते 24 घंटों में यहां 15 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। अब तक उज्जैन में 5451 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। अब यहां सक्रिय मरीज 715 है, जिनका उपचार जारी है। वहीं, जिले में अभी तक कोरोना से 110 लोगों की मृत्यु हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *