हैदराबाद, 31 मार्च (हि.स.)। तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 684 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 184 मामले बृहत्तर हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र से सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के तीन मरीजों की मौत हुई है।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय की बुधवार को जारी कोविड-19 बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है। मंगलवार को रात 8 बजे तक 56,122 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें से 684 लोग संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना के तीन मरीजों की मौत के बाद इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1697 हो गई है। कोरोना के 394 मरीज मंगलवार को स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं। राज्य में 4,965 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 1,873 का इलाज घर पर किया जा रहा है।
2021-03-31