अहमदाबाद आईआईएम बना कोरोना सुपर स्प्रेडर, दो दिन में 15 और मिले संक्रमित

अहमदाबाद, 30 मार्च (हि.स.)। राज्य में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।अहमदाबाद शहर कोरोना मामलों में फिर से हॉट-स्पॉट बन गया है। यहां का आईआईएम में कोरोना का सुपर स्प्रेड बन रहा है। आईआईएम में पिछले दो दिन में 15 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आईआईएम में अब तक 206 लोगों की कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।  दरअसल, आईआईएम के पांच छात्र पिछले दिनों में भारत-इंग्लैंड का क्रिकेट मैच देखने गए थे। उसके बाद छात्रों ने आईआईएम के छात्रों में मिलते रहे। बाद में पांचों छात्र कोरोना पॉजिटिव निकले। इसके बाद आईआईएम ने सभी छात्रों और शिक्षकों का कोरोना टेस्ट करवाया। अभी 28 मार्च को आईआईएम में 9 छात्र कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 29 मार्च को 6 और लोग कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिले। दो दिन में अहमदाबाद आईआईएम में 15 छात्र सहित 23 लोगों की कोराेना होने की पुष्टि हुई है। इससे पहले 26 से 27 मार्च तक पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिले थे। मंगलवार को महानगर पालिका के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहुल आचार्य ने कहा कि अहमदाबाद आईआईएम में पिछले 15 दिन में कोरोना मामलों की संख्या 29 मार्च की रात तक 70 हो गई है। उन्होंने बताया कि 28 मार्च को आईआईएमए ने 116 लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया, जिसमें 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और 27 मार्च को 109 लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया था, जिसमें पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 
संस्थान ने बताया कि आईआईएम में कोरोना के टेस्ट 01 सितंबर, 2020 से शुरू किए गए थे। आईआईएम परिसर में कई टेस्ट शिविरों में छात्रों, प्रोफेसरों, संविदा कर्मियों और अन्य सदस्यों का टेस्ट कराया गया था। 01 सितंबर 2020 से 27 मार्च 2021 तक स्थानीय आईआईएम में कुल 190 कोरोना पॉजिटिव आए, जिनमें 85 छात्र, चार प्रोफेसर, 14 ऑन-कैंपस और 27 ऑफ-कैंपस स्टाफ, 19 कॉन्ट्रेक्ट स्टाफ और 41 कम्युनिटी और अन्य स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले थे। अभी 43 छात्र एकांतवास में हैं। संस्थान में अब तक दो सौ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *