तेलंगाना में कोरोना के 463 नए मामले दर्ज, चार की मौत

हैदराबाद, 30 मार्च (हि.स.)। तेलंगाना में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 463 नए मामले सामने दर्ज किए गए हैं, जबकि कोरोना से चार और लोगों की मौत हो गई।
राज्य सरकार ने मंगलवार सुबह एक बुलेटिन जारी कर बताया कि राज्य में अब तक कोरोना के मामले बढ़कर 3,07,205 हो चुके हैं। इनमें कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,694 हो गई है। राज्य में अबतक कोरोना के 3,00,833 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी राज्य में 4,678 मरीज उपचाराधीन हैं।इसी बीच मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राज्य में दोबारा लॉकडाउन लगाने की संभावना को खारिज कर दिया है। उन्होंने राज्य की जनता से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क लगाने और शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील भी की है।