चुनावी होली, जनसंपर्क में जुटे ममता-शुभेंदु

कोलकाता, 29 मार्च (हि.स.) पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बीच होली के दिन राजनीतिक पार्टियां बड़े पैमाने पर जनसंपर्क में जुटी हुई हैं। इधर संभावित संघर्ष और हिंसा की घटनाओं को टालने के लिए प्रशासन भी सतर्क है। चुनाव आयोग ने राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को कानून व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया है।


राज्य की सबसे हाई प्रोफाइल सीट मानी जाने वाली नंदीग्राम में दूसरे चरण में मतदान होना है। वहां एक अप्रैल की शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा इसलिए ममता बनर्जी ने यहां अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वह नंदीग्राम जा रही हैं और लगातार प्रचार-प्रसार कर रही हैं। आज ममता बनर्जी का नंदीग्राम में रोड शो है और वे तीन जनसभा भी करने वाली हैं। नंदीग्राम के दो नंबर ब्लॉक स्थित खुदीराम मोड से ठाकुर चौक तक उनका रोड शो होगा। खास बात यह है कि यह रोड शो वह व्हीलचेयर पर बैठकर ही पूरा करेंगी। उसके बाद ठाकुर चौक में पहुंचकर उनकी जनसभा होनी है। दूसरी और तीसरी जनसभा बयाल और अमदाबाद में होगी। उधर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी भी पांच जनसभाएं करने वाले हैं। उनकी भी जनसभा बयाल में दो जगह होगी। इसके अलावा भटूरिया, जय काली और घोलपुकुर इलाके में भी उनकी जनसभा होनी है। राजधानी कोलकाता से सटे दक्षिण 24 परगना में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की जनसभा होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *