जम्मू, 28 मार्च (हि.स.)। एक अप्रैल से देश के अन्य हिस्सों की तरह केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भी 45 साल से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी। जम्मू-कश्मीर में इस चरण में 34 लाख से अधिक लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभी तक पूरे जम्मू-कश्मीर में छह लाख के करीब लोगों का ही टीकाकरण हुआ है। इस अभियान को देखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
प्रदेश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इस चरण के तहत अनुमान लगाया है कि टीकाकरण के इस चरण में 45 साल से अधिक उम्र की करीब 28 फीसद जनसंख्या है, जिसमें कुल 34 लाख,34 हजार,764 लोगों का टीकाकरण होगा। प्रदेश के कुल 34 लाख,34 हजार,764 लोगों में से जम्मू संभाग में 15 लाख,05 हजार, 991 और कश्मीर संभाग में 19 लाख,28 हजार,773 लोगों का टीकाकरण होगा। इसी बीच टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इस अभियान को सफल बनाना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है।