नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर उक्त जानकारी दी।
सचिन ने ट्वीट किया, ”मैं पिछले काफी समय से लगातार कोरोना टेस्ट करा रहा था। साथ ही इस वायरस से बचने के लिए तमाम सावधानियां बरत रहा था। लेकिन आज सुबह मुझमें कोविड 19 के हल्के फुल्के लक्षण पाएं गए हैं। ऐसे में अब मैं डॉक्टरों की सलाह के अनुसार सभी उपाय कर रहा हूं और होम आइसोलेट का सहारा ले रहा हूं। इसके अलावा मेरे परिवार के सभी व्यक्ति बिल्कुल सुरक्षित हैं और उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है।”
गौरतलब है कि सचिन ने रायपुर में हाल ही में सड़क सुरक्षा अधिनियम को जागरूक करने के लिए खेली गई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 का खिताब जीतने वाली इंडिया लीजेंड्स टीम का नेतृत्व किया था। इस दौरान पिछले कुछ दिनों से सचिन लगातार अपनी कोरोना जांच करा रहे थे, लेकिन 27 मार्च को तेंदुलकर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। साथ ही उन्होंने सभी लोगों से कोरोना वायरस से बचने हेतु सावधानियों को पूरे तरीके से बरतने की अपील की है।
2021-03-27