असम चुनावः 10 बजे तक 10.21 फीसद हुआ मतदान

गुवाहाटी, 27 मार्च (हि.स.)। असम की 47 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना के समाचार नहीं मिले हैं। काफी इलाकों में मतदान प्रक्रिया रफ्तार पकड़ चुका है, जबकि कुछ क्षेत्रों में अभी भी मतदान धीमी गति से चल रहा है।

चुनाव आयोग की ओर से मिले आंकड़ों के अनुसार सुबह 10 बजे तक लगभग 10.21 फीसद मतदान होने की जानकारी मिली है। 

चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित क्षेत्रवार आंकड़ों में मुख्य रूप से-

बिश्वनाथ- 9.53 फीसद

बोकाखात- 12.00 फीसद

चराईदेव- 04.00 फीसद

ढकुआखाना- 05.60 फीसद

धनसिरी- 12.00 फीसद

धेमाजी- 09.10 फीसद

डिब्रूगढ़- 13.44 फीसद

गोहपुर- 05.42 फीसद

गोलाघाट- 13.19 फीसद

जोनाई- 06.00 फीसद

जोरहाट- 13.13 फीसद

कलियाबर- 12.47 फीसद

लखीमपुर- 07.58 फीसद

माजुली- 09.60 फीसद

मार्घेरिटा- 14.00 फीसद

नगांव- 08.09 फीसद

सदिया- 02.95 फीसद

शिवसागर- 11.62 फीसद

शोणितपुर- 11.32 फीसद

तिनसुकिया- 10.70 फीसद

तिताबर- 10.55 फीसद