रायपुर, 26 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में कोरोना दिन-प्रतिदिन पैर पसार रहा है। गुरुवार देर रात तक कोरोना के 2419 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। दुर्ग में मरीजों की संख्या हर दिन रिकार्ड तोड़ रहा है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों के मुताबिक रात तक पांच जिलों में सौ-सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पिछले कुछ दिनों प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। दुर्ग जिले में लगातार राजधानी रायपुर से भी ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मिले रहे हैं। रात तक कुल 14 कोरोना मौतें हुई हैं। इनमें से 5 मौतें एम्स रायपुर में हुई हैं। राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,32,113 हो गई है। राज्य में बृहस्पतिवार को 37 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई।
राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग- 913, राजनांदगांव -163, बालोद -60, बेमेतरा -116, कबीरधाम -18, रायपुर -550, धमतरी -41, बलौदाबाजार -24, महासमुंद -45, गरियाबंद -27, बिलासपुर -114, रायगढ़- 26, कोरबा -53, जांजगीर-चांपा -11, मुंगेली -7, जीपीएम -4, सरगुजा -64, कोरिया -44, सूरजपुर -33, बलरामपुर- 7, जशपुर -38, बस्तर -25, कोंडागांव -13, दंतेवाड़ा -2, सुकमा -4, कांकेर -14, एवं बीजापुर से 3 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अबतक 3,32,113 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 3,14,769 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में 13,318 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में अबतक वायरस संक्रमित 4026 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में अबतक सबसे अधिक 61,355 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 860 लोगों की मौत हुई है।