राहुल बोले- आरएसएस को संघ परिवार कहना गलत

नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) एवं उसके अनुषांगिक संगठनों पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर से बयान दिया है। इस बार उन्होंने कहा है कि वो आरएसएस और उसके अनुषांगिक संगठनों को संघ परिवार नहीं कहेंगे क्योंकि यहां महिलाओं का कोई पुट नहीं है और बिना महिला के कोई परिवार नहीं होता।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘मेरा मानना है कि आरएसएस व सम्बंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं है। परिवार में महिलाएं होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता है, करुणा और स्नेह की भावना होती है, जो आरएसएस में नहीं है।’

दरअसल, राहुल गांधी बिहार विधानसभा में महिला एवं बुजुर्ग विधायकों के साथ बदसलूकी और उत्तर प्रदेश में केरल की ननों के साथ हुई अभद्रता के लिए केंद्र सरकार के प्रति नाराज थे। उन्होंने कहा कि जहां महिलाओं और बुजुर्गों का सम्मान नहीं होता, उसे परिवार कहना उचित नहीं होगा।