कोलंबो, 25 मार्च (हि.स.)। श्रीलंका में राजधानी कोलंबो सहित अन्य राज्यों में 29 मार्च से सभी स्कूल खोल दिए जाएंगे। दरअसल अक्टूबर में कोरोना महामारी के कारण इन्हें बंद कर दिया गया था।
शिक्षा मंत्री जीएल पीयरिस ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय की सिफारिश पर सभी स्कूलों को 29 मार्च से खोल दिया जाएगा। हालांकि पश्चिमी प्रांत महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है। मंत्री ने कहा है कि स्वास्थ्य संबंधी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।
मंत्री ने कहा कि अब हमें लगता है कि पश्चिमी प्रांत में सभी स्कूलों और सभी ग्रेडों को फिर से खोलने के लिए एक अनुकूल वातावरण बन गया है और इन्हें फिर से खोल दिया जाना चाहिए। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक ने इससे संबंधित सिफारिश भी कर दी है। इसके अलावा प्री स्कूल्स में 29 मार्च से परीक्षा कराने के आदेश दिए गए हैं।