इस्लामाबाद, 24 मार्च (हि.स.)। विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बीच इस माह के आखिर में ताजिकिस्तान में बातचीत हो सकती है। ताजिकिस्तान में होने वाले ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन में विदेश मंत्री जयशंकर के भी शामिल होने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट में दोनों नेताओं की बैठक की संभावना जताई गई है। हालांकि, दोनों देशों की तरफ से उनकी यात्रा को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। नौवां मंत्रीस्तरीय सम्मेलन ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में 30 मार्च को होगा।
पाकिस्तानी समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सम्मेलन में दोनों नेताओं के शामिल होने की खबर से ही यह अटकलें लगने लगी हैं कि उनकी मुलाकात भी हो सकती है।