नई दिल्ली, 23 मार्च (हि.स.)। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये वसूली के मामले में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है।
मंगलवार को प्रकाश जावड़ेकर ने एक बयान जारी कर कहा कि ‘महाराष्ट्र सरकार का न्यूनतम साझा (सीएमपी) कार्यक्रम नहीं है, बल्कि ‘कलेक्टिंग मनी थ्रू पुलिस’ यानी पुलिस के द्वारा उगाही है।’
उल्लेखनीय है कि परमबीर सिंह ने दावा किया है कि अनिल देशमुख चाहते थे कि पुलिस अधिकारी मुंबई में होटल और बार से उनके लिए हर महीने 100 करोड़ रुपये की वसूली करें।
2021-03-23