राज्यसभा में जया बच्चन ने हाथ से मैला ढोने की कुप्रथा का मुद्दा उठाया।
नई दिल्ली, 23 मार्च (हि.स.)। राज्यसभा में मंगलवार को शून्यकाल के दौरान समाजवादी पार्टी की जया बच्चन ने हाथ से मैला ढोने व कचरा साफ करने की कुप्रथा का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यह मामला कई बार संसद में उठा, लेकिन आज भी उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम आज भी हाथ से मैला ढोने और कचरा साफ करने की कुप्रथा के बारे में बात कर रहे हैं। मुझे समझ नहीं आता है कि अब तक सरकार हाथ से मैला ढोने वालों को क्यों नहीं दस्ताने व अन्य आवश्यक आधुनिक समान मुहैया कराती है।
जया बच्चन ने कहा कि शर्म आती है कि हम चांद और मंगल पर जाने की बात करते हैं और सदन में इस मुद्दे पर चर्चा करनी पड़ रही है।