राजकोट: अफ्रीका के छात्र की कोरोना से मौत

राजकोट/अहमदाबाद,22 मार्च (हि.स.) | कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने गुजरात में बड़ा असर  डाला है। अब राज्य में एक दिन में कोरोना मरीजों की संख्या 1500 से अधिक पहुंच गई है। इस दौरान राजकोट के कोविड अस्पताल में 6 मरीजों की मौत हो गई। मृतकों में अफ्रीका से अध्ययन करने आया मारवाड़ी विश्वविद्यालय  का  एक छात्र भी शामिल है। अकेले सौराष्ट्र क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 200 से अधिक मामले सामने आए हैं।  
मारवाड़ी विश्वविद्यालय में इस समय  कोरोना के 8 मामले हैं। सौराष्ट्र में, राजकोट सहित कई क्षेत्रों में मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। कोरोना का आंकड़ा राजकोट में लगातार तीसरे दिन 100 पार कर गया। जिले में 109 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान वहां एक मरीज की मौत भी हो गई।  राजकोट मेडिकल कॉलेज में, एमबीबीएस के चार छात्र भी कोरोना संक्रमित पाए गए ।राजकोट में, कोरोना की बिगड़ती हालत को देखते हुए समरस हॉस्टल में एक सीसीसी केंद्र स्थापित किया जाएगा।  कोरोना को नियंत्रित करने के लिए, राजकोट म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (आरएमसी) ने परीक्षण  बूथों का फिर से संचालन शुरू कर दिया है। साथ ही हर उस क्षेत्र में स्वच्छता का काम किया जाएगा, जहाँ से मामले आ रहे हैं। माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन में सख्त निगरानी रखी जा रही है। जिला कलेक्टर कार्यालय ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाकर टीकाकरण बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *