पंजाब: मुठभेड़ में मारे गए दो निहंग सिख, पुलिस पर किया था तलवार से हमला

तरनतारन/चंडीगढ़, 22 मार्च (हि.स.)। सीमावर्ती क्षेत्र सिंहपुरा (भिखीविंड) गांव में रविवार शाम हुई मुठभेड़ में दो निहंग सिख मारे गए। निहंगों ने वल्टोहा और खेमकरन पुलिस थाने के एसएचओ पर तलवार से हमला कर दिया था जिसमें एसएचओ के हाथ कट गए हैं जिन्हें सुरसिंघ सिविल अस्पताल दाखिल करवाया जहां से बेहतर उपचार के लिए उन्हें अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भेज दिया गया।जानकारी के अनुसार आरोपित दो निहंग नांदेड़ साहिब सच खंड श्रीहजूर साहिब में एक हत्या के मामले में वांछित थे। भिखीविंड पुलिस बाइक सवार निहंगों का पीछा कर रही थी। पुलिस कर्मियों ने जब निहंगों को पकड़ने के कोशिश की तो निहंगों ने उन पर तलवारों से हमला कर दिया। हमले में दो एसएचओ घायल हो गए जिसके बाद सिंहपुरा गांव में  पुलिस की गोलीबारी में दो निहंग मारे गए।निहंगों की पहचान गुरदेव सिंह और महताब सिंह के रूप में हुई है वहीं घायल एसएचओ की पहचान नरेंद्र सिंह (खेमकरन) और बलविंदर सिंह (वल्टोहा) के रूप में हुई। भिखीविंड डीएसपी राजबीर सिंह हमले में बच गए थे। एसएसपी ध्रुमन एच निंबले पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं। पंजाब पुलिस ने ट्वीट करके निहंगों से मुकाबला करने वाले पुलिस कर्मचरियों की सराहना की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *