नई दिल्ली, 21 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर आवाज दबाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र की नजर में सिर्फ ‘मन की बात’ कार्यक्रम में ही बोलने की आजादी है।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी द्वारा हर महीने आखिरी रविवार को दिए जाने वाले ‘मन की बात’ कार्यक्रम को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से आज लिखा कि “बोलने की आजादी सिर्फ ‘मन की बात’ तक सीमित है!”
इसके पहले शनिवार को भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार को कृषि कानूनों को लेकर घेरा था। उन्होंने कहा था कि ‘कृषि विरोधी सरकार को तीनों काननू वापस लेने ही होंगे। 56 छोड़ो, हम एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे!’