रायपुर, 19 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक बार फिर एक हजार के पार पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में 1066 नये कोरोना मरीज मिले हैं। अब पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या तीन लाख 20 हजार सात सौ 83 हो गयी है। चार लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में अब एक्टिव केस 6025 हो गये हैं। गुरुवार देर शाम तक 286 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं।
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार की देर रात को जारी आंकड़ों के मुताबिक रायपुर में 310, दुर्ग में 281, राजनांदगांव में 99, बिलासपुर में 77, सरगुजा में 60, सूरजपुर में 30, धमतरी में 33, महासमुंद में 22 नये करोरोना मरीज मिले हैं। इसी तरह कोरबा जिला में 17, जांजगीर-चांपा में 31, कोरिया में 37, सूरजपुर में 30, जशपुर में 19, बलरामपुर में 15, बेमेतरा में 17, रायगढ़ में 10 नये मरीज मिले हैं। रायपुर में आज दो की मौत हुई है, जबकि दुर्ग और जशपुर जिला में एक-एक कोरोना मरीजों की मौत हुई है ।